अपना जिला

03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। थाना चिरैयाकोट पुलिस में दिनांक 25/9/2017 को उप निरीक्षक राधेश्याम सरोज मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0नं0 1420/07 धारा 344 सीआरपीसी में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त नवीन उर्फ लोहा पुत्र रामचन्दर निवासी नेवादा थाना चिरैयाकोट मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
मऊ। थाना कोतवाली में आज दिनांक 25/04/2017 को उप निरीक्षक राम सकल यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0नं0 87/09 धारा 323, 504, 506 भादवि में फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त अन्नू पुत्र सम्मत राजभर निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
उधर थाना मुहम्मदाबाद में रविवार की सायंकाल एचसीपी शिवधनी यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0नं0 196/16 धारा 307 भादवि में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त चन्दन चौरसिया पुत्र जगदश चौरसिया निवासी हैयात नगर थाना मुहम्मदाबाद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *