3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद में रविवार सायंकाल प्रभारी निरीक्षक श्री राम कृष्ण द्विवेदी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान काेइरियापार से मु0अ0सं0 313/17 धारा 147, 308, 325, 504, 304 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण चन्दन चौहान पुत्र प्रभु चौहान, मनीष चौहान पुत्र बलिराम चौहान, राजकुमार चौहान पुत्र भल्लू चौहान निवासीगण ढ़ाढ़ाचवर थाना मुहम्मदाबाद मऊ काे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।