03 बाइक चोर, चोरी की 06 बाइक के साथ गिरफ्तार
मऊ। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से एवं चोरी गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी /संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मऊ महोदय के निर्देशन में नगर कोतवाली में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुरेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, उप निरीक्षक ब्रम्हदीन पाण्डेय, उप निरीक्षक नवल किषोर सिंह, हे0का0 घनष्याम सिंह, हे0का0 रतनलाल पाठक, का0 अवधेश व का0 सुमन कुमार कुशवाहा को इस कार्य में लगाया गया था। उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/09/2017 को अथक पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना के आधारा पर अभियुक्तगण प्रमोद यादव पुत्र ढ़ोढ़ा यादव निवासी दौलसेपुर थाना रानीपुर मऊ, रामध्यान पुत्र बंशी राम निवासी प्यारेपुर थाना दक्षिण टोला मऊ, शैलेश साहनी पुत्र उर्फ विक्की पुत्र मदन साहनी निवासी राजाराम के पुरा थाना कोतवाली मऊ, को श्री शीतला माता मंदिर पानी के टंकी के पास से गिरफ्तार कर के उनके कब्जे से कुल 06 अदद मोटर साइकिल जिसमें हिरो होण्डा स्पेलेन्डर 04 अदद, हीरो होण्डा सीडी डान 02 अदद बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल को विभिन्न स्थानो से चोरी कर बेचने के लिये एकत्रित होना बताया गया था, उक्त बरामद मोटरसाइकिलो की किमत लगभग 2,25000/- रूपये के करीब है। पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण के उत्साहवर्धन हेतु पॉच हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।