01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना रानीपुर में दिनांक 19/09/017 को उप निरीक्षक राजनरायन पाण्डेय मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 274/17 धारा 452, 354, 506 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त शिवम उर्फ विकास विष्वकर्मा पुत्र आषीष विश्वकर्मा निवासी मनसड़ी थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।