खेल-खिलाड़ी

बच्चों ने निकाली साइकिल रैली, ईंधन बचाने का दिया संदेश

मऊ । पीसीआरए एवं इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में साइकिल रैली निकाला गया। साइकिल रैली डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम से निकाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ घोसी विधान सभा के भाजपा विधायक विजय राजभर, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य एरिया प्रबंधक मुनीष गुप्ता तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. एचएन सिंह ने दीप प्रज्जवलन करके किया। फ्लैग ऑफ सेरेमनी करने से पहले घोसी विधान सभा के भाजपा विधायक विजय राजभर ने पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग न करने की प्रतिज्ञा सभी लोगों को दिलाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए घोसी विधान सभा के भाजपा विधायक विजय राजभर ने कहा कि विश्व में का ईंधन की सीमित मात्रा है, इसलिए इसकी बचत करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि साइकिल हमारा सस्ता व सुलभ वाहन है। इसके नियमित प्रयोग से एक तरफ जहां पर्यावरण संरक्षण रहता है, वहीं दूसरी तरफ मनुष्य का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से फीट रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल के प्रयोग से बचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने कहा कि आज कल इस प्रदूषण के दौर में साइकिल चलना समाज के लिए नैतिक कत्र्तव्य है। इससे हम फैल रहे प्रदूषण पर अंकुश भी लगा सकते है। डॉ. एचएन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की साइकिल रैली से समाज में नई जागरूकता आएगी। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ एरिया मैनेजर मुनीश गुप्ता ने बताया कि दैनिक जीवन में साइकिल चलाने से हम स्वस्थ रह सकते हैं एवं ईंधन की बचत भी कर सकते हैं। सप्ताह में कम से कम एक दिन कम दूरी के लिए साइकिल अवश्य चलाएं। रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की यह रैली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ईधन कम है बचत पूरे देश करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक मैनेजर विशाल पोरवाल ने अतिथियों का सम्मान किया व कहा इस प्रकार के आयोजन से हमें सीख मिलती है। इसे हम अधिक ऊर्जावान होकर तेल की बचत करने के लिए प्रेरित होते है। कार्यक्रम के अंत में सचिन्द्र सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सेल्स प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, भाजपा के जिला मंत्री विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णराम, अविनाश गुप्ता, राजेश सिंह, अभय सिंह, अवधेश, शैलेश, शैलेश वर्मा, देवेंद्र मल्ल, रत्नेश सिंह, बिसंभर सिंह, राधे, सुनील, मोतीलाल, आलोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।


साइकिल रैली कई स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग…
मऊ। साइकिल रैली में मुख्य रुप से हरिहर बाल विद्या मंदिर, जनता इनटर कालेज रानीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। साइकिल रैली डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम से प्रारम्भ होकर भीटी चौक से गाज़ीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़ चौराहे से होते हुए बाल निकेतन से वापस भीम राव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम में समाप्त हुआ। रैली का संचालन सेल्स सहायक प्रबंधक विशाल पोरवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373