काम की बात

देश में युद्धस्तर पर चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 43 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया

देश में युद्धस्तर पर चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान


24 जुलाई की शाम 7 बजे तक लगभग 46 लाख टीके की खुराक दी गई

18-44 आयु वर्ग में 14.38 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है
Posted Date:- Jul 24, 2021

एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत भारत के संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज ने 24 जुलाई शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। 24 जुलाई शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 46 लाख (45,74,298) टीकों की खुराक दी गई है।

18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीके की 22,80,435 पहली खुराक और 2,72,190 दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों द्वारा पहली खुराक लेने वालों की संचयी संख्या 13,77,91,932 है और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 है। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक संचयी खुराक दी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373