श्रीमती रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 152 छात्र-छात्रायें पास
मऊ। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम में श्रीमती रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललितपुर लुदुही मऊ का परिणाम निम्लिखित रहा है।
जिसमे उक्त परीक्षा में समस्त सम्मलित परिक्षार्थियो की संख्या 206 थी जिसमे उक्त परिणाम के अनुसार पास होने वाले परिक्षार्थियो की संख्या 152 है। कुल 73% छात्र-छात्राएं पास हुए। पूरक व अनुत्तिर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या 54 है जिसका प्रतिशत 26% है।
अच्छे अंक पाने वालों में आलोक निषाद, अभिषेक सिंह, सूरज सिंह, साहिल यादव, तनु शर्मा, फरिया राशिद, निखिल श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा हैं। प्रधानाचार्य वाईएन ओझा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए और मेहनत व लगन से पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा।