हिन्दू धर्म में कोई भी छोटा-बड़ा या छूत-अछूत नही है : प्रदीप
मऊ। विश्व हिन्दू परिषद के त्रिदिवसीय कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग के दूसरे दिन शनिवार को विश्वहिन्दू परिषद के गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप एवं प्रान्त सहसंगठन मंत्री राजेश का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ ।
विश्वहिन्दू परिषद गोरक्ष प्रान्त के सभी 17 जिलों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप ने कहा कि हिन्दू धर्म में कोई भी छोटा बड़ा या छूत-अछूत नही है। विश्व हिन्दू परिषद अपने स्थापना वर्ष 1964 से लगातार हिन्दू समाज को जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होने संगठन के सभी प्रकार के अभ्यास वर्ग के महत्व पर प्रकाश डाला।
गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त सहसंगठन मंत्री राजेश ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का ध्येय वाक्य है कि ‘‘हिन्दवः सोदरा सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम धर्म समानता।।’
इस अवसर डा0 अलका राय, विभागाध्यक्ष डा0 चन्द्रशेखर पाण्डेय, विभाग मंत्री रामकृष्ण भारद्वाज एडवोकेट, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष भानू प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार जायसवाल, रामनरायन मौर्या, आरती प्रजापति, जिला मंत्री शैलेश मौर्य, मातृ शक्ति संयोगिता अनिता राय, दुर्गावाहिनी संयोगिता प्रतिमा पाण्डेय, श्रीराम पाण्डेय, नमोनारायण पाण्डेय, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण सिंह, जिला सहसंयोजक अभिषेक भारद्वाज, सुजीत भारद्वाज, सुनील कुमार गोड़, कौशल कुमार, सुनील राय आदि उपस्थित रहे।