हाथ में स्कूल बैग मिलते ही बच्चों के चेहरे खिले
मुहम्मदाबाद गोहना/ मऊ। विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ढोलना के छात्र-छात्राओं के हाथ में स्कूल बैग मिलते ही चेहरे खिल उठे। सभी 103 छात्र-छात्राओं को सोमवार को गांव के प्रधान रामू प्रसाद यादव ने बैग एवं बेल्ट वितरित कर छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को साफ सफाई एवं शिक्षा की उत्तमता पर विशेष ध्यान दिलाया। प्रधान ने कहा कि सरकार के मनसा के मुताबिक विद्यालयों को उत्तम बनाने के लिए यह आवश्यक है कि छात्र छात्राओं को विद्यालय समय से बुलाए। इस बीच उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की तड़क-भड़क से मुकाबला करने के लिए यह आवश्यक है कि सरकारी विद्यालयों की पठन पाठन व्यवस्था और उत्तम बनाया जाए। ग्राम प्रधान ने जहां सरकार से भेजा गया स्कूल बैग बच्चों को वितरित किया वहीं अपने मद से सभी बच्चों को बेल्ट वितरित किया। कार्यक्रम में बच्चों को ज्योही बैग व बेल्ट मिला उनके चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ सिंह, भोला यादव, राहुल कुमार सिंह, असलम अंसारी, पुष्पा ,रेखा चौहान एवं राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे |