हलधरपुर के दीप देव इण्टर कालेज में यातायात व महिला पुलिस ने की गोष्ठी
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कम्युनिटी के तहत यातायात जागरुकता/फायर/एण्टी रोमियो व महिला सुरक्षा अभियान के क्रम में दिनांक 09.10.17 को थाना हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत दीप देव इण्टर कालेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह व फायर सर्विस के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व स्कूल के छात्र-छात्रायें लगभग 450-500 की संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा यातायात के नियमों, सदैव बायें चलें, यातायात पुलिस के संकेतों को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें, वाहन चालक सदैव वाहन से सम्बन्धित सभी कागजात अपने पास रखें व मानवरहित रेलवे क्रासिंग को ध्यान पूर्वक दाहिने व बायें देखकर पार करें तथा फायर सर्विस के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा आग लगने के कारकों व बचाव के साधनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही साथ महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला हेल्प लाईन 1090 की कार्यप्रणाली व त्वरित सहायता मिलने के बारे में तथा एण्टी रोमियों टीम के सम्बन्ध में विस्तापूर्वक जानकारी दी गयी।