हरभजन को सुनने के लिए हो जाइये तैयार
विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग पर नचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बहुत जल्द. अब लोगों को अपने गानों पर नचाते हुए नजर आएंगे. जी हां आपने जो खबर पढ़ी वो सोलह आने सच है. टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दी है. हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया है. जिसमें वो स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में हरभजन बड़े ही ध्यान से गाने के लिरिक्स को पढ़ते नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह ने इस फोटो के साथ लिखा है .
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हरभजन सिंह किस ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि हरभजन सिंह द्वारा गाये इस गाने को सुनने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि हरभजन ने इस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. और ना ही इस गाने के बारे में ही कुछ लिखा है. खैर अब जब तक हरभजन का ये गाना ऑन एयर नहीं होता तब तो आपको इंतजार तो करना ही पड़ेगा. हम आपको बता दें कि हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान के अलावा टीवी शो में कई बार नजर आ चुके हैं. वो कई मौकों पर अपने डांस से भी धमाल मचा चुके हैं