अपना जिला

स्व.जगदीश सिंह स्मृति विराट दंगल प्रतियोगिता में भीड़े आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बनारस व मऊ के पहलवान

मऊ। हर वर्ष की भॉती इस वर्ष भी पित्र विसर्जन के दिन बुधवार को परदहॉ ब्लॉक के अन्तर्गत सरवॉ ग्राम सभा में स्व. जगदीश सिंह पहलवान की स्मृति में विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बनारस आदि जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में अरविन्द सरवॉ मऊ, एवं घनश्याम कदमघाट के बीच 05 मिनट कुश्ती चली जिसमें मैच बराबरी पर छुटा। दूसरा दंगल मनोज भंणशर एवं दिनेश नरवल के बीच में हुआ, यह भी बराबरी पर खत्म हुआ। दंगल का तीसरा मैच देवेन्द्र रानीपुर एवं अंगद भंणशर के बीच जमकर मुकाबला हुआ, और यह कुश्ती भी बराबरी पर छुटा। चौथा रोमांचक मुकाबला दयानन्द गोरखपुर एवं अजित रामपुर के बीच चला, लेकिन यह भी बराबरी पर छुटा। पांचवा दंगल राहुल सरवॉ एवं राहुल रामपुर टड़वॉ के बीच हुआ। लेकिन इसमें भी दोनों पहलवान बराबर अंक पाये। छठवां मैच उदयवीर करमपुर एवं शिवकुमार गोरखपुर के बीच खेला गया। यह मैच भी बराबरी पर ही खतम हुआ। इस प्रकार करीब 25 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाईस किये ।तथा दंगल में काफी भीड़ दिखायी दी तथा दंगल में आये सम्मानीत लोग पूर्व उ0प्र0केसरी एव सरवॉ अखाड़ा के तेज बहादुर सिंह, डॉ0 अवधेश सिंह, सुनिल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा मऊ, अशोक सिंह, भाजपा नेता, डॉ0 नागेन्द्र सिंह, राजीव जौहरी, धर्मेन्द्र राय, रजनीकान्त मौर्या, रजनीश राय, रूद्रप्रताप सिंह प्र0 उपाध्यक्ष भासपा, अजित कुमार धुसियॉ ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा, पवन कुमार सिंह, निर्भया सिंह, रामाश्रय सिंह, परमहंस सिंह, अनिल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामाशंकर यादव आजमगढ़ केसरी कुस्ती रेफरी रामबदन राय, विजय बहादुर पाल प्रबन्धक चन्द्रा पब्लिक स्कूल,मऊ अश्वनी सिंह, आनन्द पहलवानन कुस्ती का संचालन, बच्चा सिंह दंगल का संचालक रामाकान्त सिंह ने किया। दंगल के अंत में मंगला सिंह, संरवा अखाड़ा के पहलवान पूर्व जिला केशरी ने आये हुए सभी पहलवानों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *