स्वयं सेवक का धर्म राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित : तारकेश्वर
दोहरीघाट/मऊ। आरएसएस का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्राथमिक शिक्षा वर्ग का केएलबी डिग्री कालेज गोंठा में कार्यक्रम चल रहा है। जिसमे जिले के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिलाप्रचारक तारकेश्वर ने कहा कि स्वयं सेवक का जीवन पूरी तरह से राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित रहता है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक बनने का गौरव प्राप्त करने वाले स्वयं सेवक विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र व समाज के प्रति चिंतन करता है।
प्रशिक्षण शिविर 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित है।प्राथमिक शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन स्वयंसेवको को बौद्धिक शिक्षा,शारिरिक,योग,व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर नगर प्रचारक सप्तर्शि,गुलाबचन्द,ऋषिराज,धीरेंद्र, रामकुंंवर, नर्वदेश्वर, जिला संघचालक राजनारायण, चंद्रप्रकाश,दुर्गेश आदि लोग मौजूद रहे।