स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र बंशराजी देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सम्पन्न
घोसी/मऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र बंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रेयाव का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का शुभारंभ गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय अंतरसांवा के परिसर में हुआ। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी अध्याशंकर मिश्र ने किया।
शिविर के प्रथम दिन शिविरार्थियों ने साफ सफाई करने के साथ ही योग का अभ्यास किया।समाज सेवी अध्याशंकर मिश्र ने कहाकि शिविर से शिविरार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है जो उनको आगे बढ़ने में सहायक होती है। यहाँ रह कर जो भी सीखें मन से सीखें क्यों कि यही आपके जीवन में काम आयेगी। इस अवसर पर अंजू सिंह, रामविजय यादव, कमलेश मिश्र, बृजेश, प्रिया, पूजा, उर्मिला आदि उपस्थित रहे। नगर से सटे दादनपुर अहिरौली स्थित डीएसएस महाविद्यालय का भी सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर देवेश सिंह, संतोष, अमूल गौड़ आदि उपस्थित रहे।