स्कूल खुला समय में परिवर्तन
मऊ। भीषण ठंड व कोहरे से लगातार हो रहे स्कूल बंद के बाद मौसम के थोड़ी सी करवट लेते ही जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने स्कूलों के खुलने का आदेश जारी करते हुए समय में परिवर्तित कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 18-01-2018 नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय खुलेंगे। परन्तु समय प्रातः 10 से अपरान्ह 2 बजे तक का होगा। उन्होंने सभी को इसका कड़ाई से अनुपालन करने निर्देश दिया है।