सोनू सोनकर बने खटिक समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
मऊ। जनपद के बनाफा गाँव के निवासी सोनू सोनकर को अखिल भारतीय खटिक समाज “युवा प्रकोष्ठ” का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष जसवंत लाल सोनकर ने इस आशय का पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। सोनू सोनकर को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खटिक समाज के लोगों ने खुशी जताई है।
अपने मनोनयन के बाद श्री सोनकर ने कहा कि संगठन की ओर से जो जिमेदारी उन्हें सौंपी गयी है वह इसे पूरा करने के लिए पीछे नही हटेंगे। उनकी कोशिश होगी कि खटिक समाज का युवा संगठन और मजबूत हो। श्री सोनकर ने कहा कि समाजसेवा और गरीबों के उत्थान के लिए वे सदैव कार्य करते रहेंगे।
उनके मनोनयन पर शैलेन्द्र सोनकर, अमरजीत सोनकर, मनोज, भाजपा नेता इंजीनियर लवकुश सोनकर, ईश्वर सोनकर, कुलदीप सोनकर, नन्दलाल सोनकर व अजय सोनकर आदि लोगों ने बधाई दी है।