सिविल कोर्ट में मनायी गयी मऊ के शिल्पी की जयंती
मऊ। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की तरफ से गुरुवार को बार के पुस्तकालय कक्ष में अधिवक्ताओं ने विकास पुरुष व मऊ जनपद के शिल्पी स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती धूमधाम से मनाया। वही उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर वकीलो ने अपनी अभिव्यक्ति का इजहार किया। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकेश मौर्य की अध्यक्षता में हुए एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद स्वर्गीय कल्पनाथ राय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर वक्ताओं ने विस्तृत प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि श्री राय साहब के अप्रतिम योगदान को पूरा पूर्वांचल आज भी याद कर रहा है और कई पीढ़ी तक उन्हे याद रखा जाएगा। बार के उपाध्यक्ष व महामंत्री ने स्वर्गीय राय साहब के चित्र का लोकार्पण किया तथा उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण किया। वक्ताओं में अमरनाथ सिंह, लालजी पाण्डेय, राजेंद्र राय, सदानंद राय, सुशील राय, बीरेंद्र बहादुर पाल, सर्वेश सिंह, उदयप्रताप राय,अरविंद तिवारी, राजेश राज, मानसिंह यादव, अजय सिंह, देवेंद्र सिंह, शामसहुल हसन व मुख्तार उल हक आदि प्रमुख थे।