साड़ी के एक पार्सल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 11.10.17 को उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कस्बा मुहम्मदाबाद से एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो अपना नाम सुन्दरम उर्फ बिट्टू पुत्र जंग बहादुर निवासी नाजोपट्टी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद मऊ बताया तथा कड़ाई से पूछताछ करने तथा निशान देही पर एक पार्सल साड़ी का बन्डल कीमत लगभग 50000 रुपये बरामद किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित पाया गया। इस सम्बन्ध में जुर्म धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया।