सावधान ये स्टंट खतरनाक है!
खतरों के खिलाड़ी यूं तो खतरों को पार कर लोगों को दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं. वो अपनी जान पर खेलकर स्टंट करते हैं. लेकिन जब उनका स्टंट कामयाब नहीं होता. तो फिर क्या होता है. ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ थाइलैंड में जहां एक स्टंटबाज का दांव उल्ट पड़ गया. और उसकी जान सांसत में पड़ गई. जरा देखिए खतरों के इस खिलाड़ी को कैसे मगरमच्छ अपने जबड़े में दबा लिया. और फिर वो मदद की गुहार लगाता रहा.
जीव-जंतुओँ के साथ स्टंट मनुष्यों के लिए कोई नई बात नहीं है. लंबे समय से वो इनके साथ करतब दिखाते रहें. यूं तो ज्यादातर ऐसे स्टंट कामयाब हो जाते हैं. लेकिन जब नहीं होते तो क्या होता ये देखने को मिला थाईलैंड में जहां एक क्रोकोडाइल के साथ स्टंट कर रहे. एक शख्स की जान खतरे में तब पड़ गई. जब स्टंटमैन क्रोकोडाइल के खुले मुंह में अपना सर डाल रहा था. जैसे ही इस शख्स ने मगरमच्छ के मुंह में अपनी सर डाली मगरमच्छ ने मुंब बंद कर दिया. और फिर मगरमच्छ ने उस शख्स को कुछ सेंकेंड तक अपने जबड़े में दबाये रखा. हालांकि बाद मे मगरमच्छ ने उसे छोड़ दिया. और वापस पानी में चला गया.