सांसद रवींद्र कुशवाहा की माता का निधन
देवरिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविंद्र कुशवाहा की माता का निधन शनिवार को प्रात: हो गया है। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके शुभचिंतकों, मित्रों एवं भाजपा नेताओं सहित अन्य दलों के नेता क्षेत्र व जनपद वासी उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की तथा मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार जनपद के भागलपुर घाट पर दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।