सर्प के डंसने से युवती की मौत, मचा कोहराम
मधुबन/मऊ।थाना क्षेत्र के दुबारी कस्बा स्थित मोर्चापार मुहल्ला निवासी एक युवती को बुधवार की सायं ताखे पर रखे साबुन लेते समय विषैले सांप काटने से हालत गंभीर हो गयी। पहले युवती सर्प काटने की जानकारी परिजनों को नहीं दी। काफी समय बीतने के बाद हालत बिगड़ने पर सांप काटने की बात बताई। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख। मऊ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।
दुबारी कस्बा स्थि मोर्चापार मुहल्ला निवासी रामकेवल चौहान की 18 वर्षीय पुत्री कु. पूजा बुधवार की सायं पांच बजे स्नान करने के लिए पाखे पर साबुन उतारने के लिए हाथ बढ़ाई कि इसी बीच विषैले सांप ने डंस लिया। सर्प के काटने की बात काफी देर तक परिजनों को नहीं बताई। काफी समय बीतने के बाद हालत बिगड़ने पर सांप के डंसने की बात अपनी मां से बताई। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां जाते समय वह रास्ते में दम तोड़ दी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर लगते ही मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के करून-क्रंदन से लोगों की आंखे सजल हो गयी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने युवती के आसामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बढ़ाया।