सरुआं मेहदुपार में स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के सरुआ मेहदुपार में कांग्रेस नेता अनिल राय के आवास पर स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने विकास के जननायक स्व.कल्पनाथ राय के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसी तरह चट्टी चौराहो पर कल्पनाथ राय की चित्र रख कर जयंती मनाई गई। महवीर मद्धेशिया के आवास पर कल्पनाथ राय की जयंती उनके फोटो पर माला चढ़ाकर उनके कार्यो को याद किया गया।
उक्त अवसर पर पंकज मदेशिया, अमित साहू, आजाद, मनीष, कुशल जायसवाल, अरविंद कुमार, भारत सोनकर, रमेश साहू, उमेश यादव, संत लाल,श्रषिराज मिश्रा सहित आदि कार्यकर्ता एवं सामाज सेवी बुद्धजीवियों ने कल्पनाथ राय को नमन किया। क्षेत्र के कुसुम्हा,गोंठा, फरसरा बुजुर्ग, फरसरा खुर्द सहित गांव में समाजसेवियों ने स्व. राय को याद किया एवं उनके कार्यो को याद किया।