खास-मेहमान

सबा परवीन ने स्वर्ण पदक हासिल कर मऊ का नाम रौशन किया

मऊ। बुनकर नगरी मऊ की बेटियां भी अब बेटों से कम नहीं हैं शिक्षा के क्षेत्र में शिखर को छूने की तमन्ना रखने वाली बेटियां अपनी मेहनत और लगन के बल पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अपने शहर का नाम रौशन कर रही हैं। 3 नवम्बर को लखनऊ के इन्टीग्रल युनिवर्सिटी में मऊ निवासी अनवारूलहक नेशनल (प्रबंधक तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज व तालीमुद्दीन इन्टर कालेज मऊ) की पुत्री सबा परवीन ने एम०फार्मा० (फारमाकोलोजी) में स्वर्णपदक प्राप्त कर मऊ शहर का गौरव बढ़ाया। दीक्षान्त समारोह में प्रो० आर०बी० सिंह (पद्मभूषण प्राप्त) ने छात्रा सबा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की हस्तियाँ उपस्थित थीं।
सबा की इस कामयाबी पर मौलाना सईदुर्रहमान, मौ०शाहनवाज, मौ०अब्दुल अलीम, रफअत परवीन प्राचार्य तालीमुद्दीन गर्ल्स कालेज , मोहम्मद मजहर प्रधानाचार्य तालीमुद्दीन इ०कालेज , समाजसेवी असअद नोमानी, सभासद फैज अहमद,खुर्शीद इन्जीनियर आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *