अपना जिला

सपा का प्रतिनिधिमण्डल सीएमओ से मिल, नगर में फैले बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु तुरन्त उपाय हेतु ज्ञापन सौंपा

मऊ। सपा नेता व सदर विधानसभा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0सी0 सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा। अल्ताफ अंसारी द्वारा मऊ नगर में फैल रही बीमारियों एवं उनसे हो रही मौतों को रोकने हेतु तत्काल बृहद कदम उठाने के लिये मांग की गयी। अपनी मांग में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डाक्टरों की एक विशेष टीम बनाकर पीड़ितों के इलाज के लिये 24 घण्टे तत्पर रहने को भी कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ ने प्रतिनिधिमण्डल को आशवस्त करते हुये कहा कि आप द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार तत्काल सभी प्रभावित इलाकों में डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ड्यूटी पर लगा दी जायेगी। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि इस सम्बन्ध में पहले से भी प्रभावित स्थानों पर हमारी टीम काम कर रही है। अल्ताफ अंसारी ने बताया कि इलाज में कोताही के चलते डेंगू, टाईफाइड या अन्य ज्वर से मौत होने पर समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेगी। अल्ताफ अंसारी द्वारा बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की हुयी आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। इसी के साथ श्री अंसारी ने प्रदेश सरकार से उक्त बीमारियों से हुयी आकस्मिक मौत पर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजे के रूप में देने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से जहीर सेराज-नगर अध्यक्ष, योगेश तिवारी-पूर्व प्रदेश महासचिव लोहिया वाहिनी, इर्फान दानिश-नगर महासचिव, मुख्तार हुसैन-पूर्व नगर अध्यक्ष, शमीम अहमद-पूर्व सभासद, इकबाल अहमद-पूर्व सभासद, फैयाज अहमद-पूर्व सभासद, जावेद अहमद-पूर्व सभासद, मोलवी अशफाक-पूर्व सभासद, अनीस हलचल, एख्लाक अहमद, मुहम्मद इब्राहीम, फरीद अहमद, वदूद अहमद, शकील अहमद, अफजाल अहमद (अलंकार), अबरार अहमद, जमाल अहमद, फहद, अमजद, मुश्ताक अहमद, लेयाकत अली, अनवार अहमद, मन्ने आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *