सपाजनों ने साफ-सफाई के उपरांत पं. अलगू राय शास्त्री के मूर्ति पर किया माल्यार्पण
मऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रेरणा से दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर छात्र नवजवान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर के रोडवेज के पास स्तिथ स्व. पं. अलगू राय शास्त्री के प्रतिमा के पास साफ – सफाई के उपरांत उनके मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को छात्र नवजवान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतिम दिन मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खुशहाल सिंह बड़े धीरज राजभर, गौरव पाण्डेय, शास्वत तिवारी, शशिराज यादव, अर्जुन, दीपक यादव, अनिल राजभर, मो.राशिद, आकाश यादव आदि हमारे समाजवादी साथीगण उपस्थित रहे।