सनबीम में हिप-हिप हुर्रे और डिंग-डांग से मनाया बाल दिवस
मऊ। जनपद के अलीनगर स्थित सनबीम विद्यालय मे बाल दिवस मनाया गया। यहां खेल-कूद, नृत्य, सांग, कलाकारी, नाटक और बच्चों के मनोरंजन का पूरा फलकनुमा साज था । आज उनका दिन कुछ खास था क्योंकि आज बाल दिवस था। सनबीम में बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने पहले कबड्डी के मैच का आनन्द लिया जिसमें स्ट्रीमिंग स्टार ने रोमांचक मुकाबलें में राईजिंग स्टार को 57-55 के स्कोर से हरा कर मुकाबला जीत लिया। इसके बाद बच्चों के लिये खास शिक्षकों द्वारा असेम्बली आयोजित की गई। बच्चों ने विभिन्न सांग जैसे अभी तो पार्टी शुरू हुई, खेलो में ये खेल है यारों मेड इन इण्डिया। जिसमें बच्चों के कार्यक्रम, डांस,ड्रामा,नाटक आदि के माध्यम से मनोरंजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के लिये चाट,मोमोज, कचालू, समोसा और बर्गर इत्यादि व्यंजनो का प्रबंध रहा जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रबंधक राकेश गर्ग ने चाचा नेहरू के आदर्शी व उनके किये गये कार्या की सराहना करते हुऐ उसे आत्मसात् करने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पूनम तिवारी ने आर्शीवचन के साथ बच्चों को कर्तव्य का पालन करने और आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री गिरिराज, श्री अशीष, श्रीमती शशि, श्रीमती शिल्पी, श्रीमती नुपूर एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।