सनबीम के बच्चों ने मऊ डीएम से साक्षात्कार किया एवं जिला मुख्यालय का भ्रमण कर जाना कार्यशैली
मऊ। सनबीम स्कूल मऊ के कक्षा 5 के बच्चों ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत् वृहस्पतिवार को
कलेक्ट्रेक्ट एवं विभिन्न कार्यालयों जैसे एन0 आई0 सी0, ट्रेजरी ऑफिस, कोर्ट, अपर जिलाधिकारी कार्यालय व सभागार इत्यादि का भ्रमण किया एवं उनके कार्य शैली को समझा। विशिष्ट अधिकारी से साक्षात्कार करके जाना की उनके कार्यालय में प्रतिदिन कैसे कार्य होता है। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी इच्छाँए व्यक्त की और और जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार का स्वागत ताली बजाकर किया सर्व प्रथम आयुष एवं अनुष्का ने अपना परिचय देते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और उनका मऊ आने पर स्वागत किया तत्पश्चात आख्या अग्रवाल ने सभागार को सम्बोधित किया और हार्दिक ने जिलाधिकारी से पूछा की वह अपने व्यस्त समय में जिले के सभी कार्याकलापों को कैसे सुचारू ढंग से व्यवस्थित रखतें हैं। रूचिका चौरसिया ने मऊ शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासो पर प्रश्न पूछा एवं हम बच्चें इसमें कैसे सहभागी बने। जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया एवं उनसे स्वच्छता के प्रति विभिन्न तरह के उपायों पर चर्चा की। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम तिवारी ने जिलाधिकारी का अभिनन्दन एवं सादर धन्यवाद ज्ञापित किया।