संदिग्ध हालत में ब्लेड के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना दोहरीघाट में दिनांक 07.11.17 को उ0नि0 सुखराम यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान बस स्टैण्ड दोहरीघाट से मो0 असरफ पुत्र सर्फूद्दीन निवासी गाजीरौजा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के कब्जे से एक अदद ब्लेड का टुकड़ा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 509/17 धारा 109 सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।