अपना जिला

शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मधुबन। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, ने भाग लिया। प्रशिक्षक नवनीत श्रीवास्तव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र की मौजुदगी में सभी उपस्थित शिक्षको को बाल संसद, गृह समिति,शिक्षा समिति, पुस्तकालय समिति, एम डी एम समिति, खेल कूद समिति एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। प्रशिक्षक नवनीत ने बताया कि खेल खेल में छात्र को कैसे शिक्षित किया जाय तथा कला शिल्प के माध्यम से बच्चों के आंतरिक गुणों की पहचान करते हुए उन्हें कैसे उचित मार्गदर्शन दिया जाय एवम कैसे अभिनव शिक्षण तकनीक में कई छोटी छोटी तकनीकों का समावेश करते हुए बच्चों की अभिरुचि को बढ़ावा मिल सके व सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने के संदर्भ में बताया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राधेश्याम पाण्डेय, राम विलास, राज बहादुर सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र आदि ने बताया कि नवाचार के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा शान्त करते हुए उनके भविष्य निर्माण हेतु बेहतर मार्ग दर्शन प्रदान किया जा सकता है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षक एवम छात्र के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित किया जा सकेगा एवम शिक्षक समस्याओं का आकलन कर बच्चों के बीच रचनात्मकता का समायोजन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *