शिक्षक अभिभावक समिति के साथ मातृ सम्मेलन का आयोजन
घोसी। नगर से सटे धरौली गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बुधवार को शिक्षक अभिभावक समिति के साथ मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाए सम्मलित हुयी।जिसमे बच्चो को समय से गणवेश, विद्यालय प्रतिदिन विद्यालय भेजने, विद्यालय वातावरण में सुधार आदि पर चर्चा परिचर्चा करने के साथ सभी से सहयोग की अपील किया गया।साथ ही माताओं के सुझाव भी लिए गए।प्रधान की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चो की शतप्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिये विद्यालय प्रबन्ध समिति के लोगो को जागरूक करने,क्रियाकलाप से अभिभावकों को जोड़ने,जागरूक करने को लेकर चलाये गए अभियान के तहत शिक्षक डा रामबिलास भारती के प्रयास से आयोजित माता शिक्षक,अभिभावक सम्मेलन में सभी ने इस प्रयास का स्वागत करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के साथ बच्चो के सुधार के लिये इधर जो प्रयास हुये है,उससे बहुत सुधार हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये डा रामबिलास भारती ने कहा कि इस तरह की सम्मेलन,बैठके विद्यार्थियो को गुणवत्ता सम्बर्धन को अंतिम लक्ष्य तक पहुचता है।कहा कि माता पिता प्रथम व शिक्षक दूसरा शिक्षक होता है।अच्छी शिक्षा के लिये जरुरी है कि मातापिता बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित करे।अविभावक समय समय पर विद्यालय परिसर का निरीक्षण के गलत को दूर करने में सहयोग करे।बच्चो को स्वच्छता,प्रतिदिन पढ़ने की आदत डालें।तभी बच्चो में ज्ञान,समझ,और कौशल के उद्देश्य को साकार किया जासकता है।अभिभावक बच्चो को अच्छा वातावरण देने के साथ उसके गृहकार्य को भी देखते रहे।अपील किया कि विद्यालय में जानवरों को न आने दे।जुआड़ियों का अड्डा न बनने दे।इससे बच्चों के ऊपर गलत असर पड़ेगा। प्रभारी प्रधनाध्यापिका फूलवंती शाही ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आप सबके सहयोग से ही बच्चा अच्छा नागरिक बन कर देश की सेवा कर सकता है।बच्चो को मिलने वाली सुविधाओं को देखते रहे। शिक्षक दयाशंकर यादव ने कहा कि बच्चो को खेल में ही सीखने, पढ़ने का मौका दे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश राय, मेहदी हसन, दिनेश सिंह, ज्ञानप्रकाश, शहनाज़, कुशमी, धनामति, शमसुंन निशा, तारा देवी,सायरा बानो, अनीता, अजहरुद्दीन, कुंती आदि शिक्षक, माताएं रही।