शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
मऊ। यातायात माह नवम्बर 2017 के अनुक्रम में जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में दिनांक 15/11/2017 को गाजीपुर तिराहे पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से वाहन चालकों के निःशुल्क स्वास्थ्य/नेत्र/बल्ड प्रेशर/सूगर जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला, डा0संजय सिंह व डा0 सुजीत सिंह, ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा प्रदीप सिंह, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अजीत सिंह व अन्य पत्रकार बन्धु व भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहें।
निःशुल्क स्वास्थ्य/नेत्र परिक्षण शिविर में वाहन चालको के स्वास्थ्य, नेत्र, बल्ड प्रेशर, व शूगर का परिक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया । जिसमें चालक अनिल राजभर, राजेश प्रसाद, बैकुन्ठ प्रसाद, अजय सिंह, आशुतोष राय, ज्ञानेन्द्र कुमार, अमरजीत, राजेश्वर तिवारी आदि चालकों ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण एंव ईलाज कराये।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी रमेश कुमार, सारहू चौकी इन्चार्ज ब्रम्हदीन पाण्डेय,आरक्षी विरेन्द्र कुमार पाठक, आरक्षी राजेश कुमार यादव व भारी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहें।