अपना जिला

शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गरीब मरीजो के जनरल ओपीडी का उद्घाटन, फिस मात्र 50 व गरीब मरीजो को जॉच में 20 प्रतिशत की छूट

मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल में शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में अस्थमा, सी0ओ0पी0डी0 एवं साँसो के मरीजो के लिए डाक्टर मरीज सामूहिक सम्मेलन व निःशुल्क जॉच शिविर का आयोजन किया गया है जिसका थीम दमा और सी0ओ0पी0डी0 से जुडे और अपने हर सवाल का जवाब निःशुल्क पाइये था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मऊ नगर पालिका अध्यक्ष तयब पालकी ने बुके, व अंगवस्त्र देकर दिल्ली से आए मशहूर अस्थमा, दमा, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डा0 संजय राजपाल को सम्मानित किया, साथ ही उन्होने शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गरीब मरीजो के लिए जारी जनरल ओ0पी0डी0 का उद्घाटन किया जिसकी फिस मात्र 50रू होगी एवं इन मरीजो को जॉच में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अन्त में उन्होने शारदा नारायन हास्पिटल व डा0 संजय सिंह को इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के बधाई दिये।
इस निःशुल्क शिविर में दमा और सी0ओ0पी0डी0 के लगभग 200 से ज्यादा मरीजो को निःशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया गया, साथ ही स्पाइरोमिट्री, पी0एफ0टी0 ब्लडप्रेशर,शुगर, की निःशुल्क जाँच की गयी। इस कार्यक्रम की पिछली रात शारदा नारायण हास्पिटल के सभागार में रिंसेन्ट एडवासमेंट इन अस्थमा एंड सी0ओ0पी0डी0 पर सी0एम0ई0 का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर अस्थमा, दमा,एलर्जी रोग विशेषज्ञ डा0 संजय राजपाल मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीश चन्द सिंह व मऊ सी0डी0ओ0 श्री आशुतोषद्विवेदी जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डा0 राजपाल ने कहा कि बढ़ता हुआ प्रदूषण ,धूल, धुआँ तनाव इत्यादि अस्थता एवं सी0ओ0पी0डी0 के मुख्य कारण बनते जा रहें है,इसके मरीज दवाओ का बताये गये तरीको के अनुसार न लेने के वजह से बिमारी का इलाज पूर्णतया नही हो पाता है, भारत के मशहूर लोगो का इलाज करने के दौरान डा0 संजय राजपाल ने बताया कि सही दवा सही समय और सही तरीके से लेने से ही मरीज ठीक हो पाता है ।
इस अवसर पर बोलते हुए शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने बताया कि सी0एम0ई0 में जो डा0 राजपाल सिंह विगत 25 साल के अनुभवो से सीखा है,उन अनुभवो को साझा किया इसके कारण जो भी चिकित्सक यहाँ उपस्थित थे वो अस्थमा एवं सी0ओ0पी0डी0 के इलाज को और कारगर तरीके से कर सकेगे जिससे मरीजो को लाभ होगा डा0 संजय सिंह ने बताया कि तरह के शैक्षिणिक कार्यक्रमो से हम चिकित्सको आधुनिक एवं कारगर इलाज एवं रोगो की पहचान करने की क्षमता बढ़ेगी ,डा0 सिंह ने बताया कि डा0 राजपाल उपस्थित चिकित्सको की विभिन्न प्रश्नो का उत्तर दिया, अन्त में मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीश चन्द सिंह व मऊ सी0डी0ओ0 श्री आशुतोष द्विवेदी ने बुके, अंगवस्त्र व प्रशस्ति चिन्ह देकर डा0 संजय राजपाल को सम्मानित किये।
इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह, डा0 राहुल कुमार, डॉक्टर आर0 एम0 मिश्रा, एडवोकेट अजीत सिंह, शिवकुमार सिंह, विपिन सिंह, मनीष शर्मा, जयप्रकाश, अशोक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *