चर्चा में

शादीशुदा प्रेमिका का हत्यारा, शादीशुदा प्रेमी गिरफ्तार

मऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद मऊ द्वारा मु0अ0सं0 07/18 धारा 302 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना मऊ को दिनांक 13.01.2018 को समय करीब 10.50 बजे रेलवे स्टेशन मऊ से रोडवेज की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अजय कुमार द्वारा अपनें बयान में बताया गया कि मन्जू देवी आँगनवाड़ी में नौकरी करती थी मेरा घर भी उसके मायके ग्राम बभनपुरा के पास ही है आते जाते उससे मेरा सम्पर्क वर्ष 2005 में हो गया धीरे-धीरे हम दोनों में दोस्ती व प्रेंम सम्बन्ध स्थापित हो गया। मैं जो भी कमाता था सब मन्जू देवी को ही दे देता था मन्जु देवी के चार बच्चे थे वे मुझे मामा कहते थे मैं मन्जू देवी के ससुराल ग्राम जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ भी आता-जाता था। वर्ष 2012 में मेरी शादी हो गयी। जिससे एक बच्चा भी है। शादी के बाद भी मेरा और मन्जू देवी का सम्बन्ध बना रहा। एक बार मेरी पत्नी ने भी हम दोनों को साथ-साथ पकड़ लिया था जिस पर काफी विवाद होने के बाद लोगों ने सुलह-समझौता कराया था। इसके बाद भी मेरा और मन्जू देवी का मिलना जुलना जारी रहा। मन्जू देवी मुझसे तरह-तरह की मांग करती थी, शादी होने के कारण मैं आर्थिक व मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था क्योकि मन्जू देवी मुझसे पैसे व शारीरिक सम्बन्ध के लिए भी दबाव बनाती थी। मन्जू का दूसरे युवकों से भी अवैध सम्बन्ध था इस सम्बन्ध में भी हमारे व मन्जू के बीच में विवाद होता था, जब मै काफी परेशान हो गया तो मैने मन्जू देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनायी और योजनाबद्ध तरीके से नये वर्ष को मनाने के बहाने मन्जू देवी को लेकर कृष्णा होटल मऊ में दिनांक 31.12.2017 को आया। होटल में उसे अपनी पत्नी बताकर इलाज कराने का विवरण अंकित कराया था। बीच में मैं कई बार उसकी हत्या के लिए सोचा लेकिन मारने का साहस नही कर पाया। दिनांक 05.01.2018 को सुबह 05.00 बजे जब मन्जू देवी सो रही थी तो मैने मौका पाकर अपनी योजना के अनुसार तकिया व हाथ से उसका मुँह दबाकर उसकी हत्या कर उसका काम तमाम कर दिया तथा कमरे का दरवाजा बिना कुण्डी लगायें बन्द कर रोडवेज बस से आजमगढ़ चला गया वहाँ से इधर उधर घूम रहा था तथा आज ट्रेन से बम्बई जाने वाला था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त अजय कुमार द्वारा लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर भी धोखा-धडी का अपराध पूर्व में किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना मु0बाद जनपद मऊ में नामजद अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में सुरेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 शिवसागर यादव, उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय, का0 विवेक सिंह सर्विलांस सेल, अरविन्द गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, कमलेश ठाकुर। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृृृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *