शातिर किस्म के बंदी अपराधी का गाजीपुर स्थानान्तरण
मऊ, 06 नवम्बर,2017। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अधीक्षक जिला कारागार मऊ ने अपने रिपोर्ट द्वारा अभियुक्त सत्यप्रकाश यादव पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी-रायबारी थाना-बरहज जनपद-देवरिया को दूरस्थ कारागार में स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में आख्या दी है। बन्दी के कार्य कलापो को देखते हुये पूर्ण विश्वास है कि बन्दी भविष्य में कारागार के लिए घातक हो सकता है, क्योंकि बन्दी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका स्थानान्तरण इस जनपद से दूसरे जनपद में किया जाना आवश्यक है। बन्दी का नाम/पिता का नाम व पता सत्यप्रकाश यादव पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी-रायबारी थाना-बरहज स्थानान्तरित कारागार का नाम जनपद-गाजीपुर में किया गया है।