शांति भंग के आशंका में 12 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 09/10/2017 को थाना सरायलखन्सी से टून्नू ,पंचम, किर्तन पुत्रगण चिज्जू निवासीगण मंगेशर थाना सराय लखन्सी, थाना घोसी पुलिस द्वारा अजीत, दिग्विजय, सौरभ, नसीम अकरम, बाबू, मो0 नदीम निवासीगण कस्बा घोसी, प्रेमचंद चौहान, मनोज सोनकर निवासीगण भिखारीपुर व मूलचंद निवासी मिश्रौली थाना घोसी जनपद मऊ को शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।