शांति भंग की आषंका में 09 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 15/09/2017 को थाना चिरैयाकाेट पुलिस द्वारा अमिताभ पुत्र हिरालाल, लाला पुत्र सीता नोना, निवासीगण ताजोपुर थाना चिरैयाकोट, सुरेश यादव पुत्र चौथी यादव, प्रेम यादव पुत्र रामरूप यादव निवासी भेड़िया घर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा अजय सोनकर पुत्र मूलचन्द सोनकर, दीपचन्द सोनकर पुत्र बिन्दी लाल निवासी कस्बा दोहरीघाट, थाना काेतवाली पुलिस द्वारा सौरभ रस्तौगी पुत्र सुरेष चन्द रस्तोगी, रोहित भारती पुत्र प्रेम भारती निवासी पुरा थाना दक्षिण टोला, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा हरेन्द्र यादव पुत्र बाजा यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।