अपना जिला

शांति भंग की आशंका में 23 व्यक्ति व एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारि दिनांक 10.11.17 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा रामनाथ पुत्र स्व0 घूरा निवासी तवक्कलपुर थाना मुहम्मदाबाद, हरी पुत्र स्व0 जतनू निवासी अहिरानी बुजुर्ग थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा रामबदन पुत्र कविराज निवासी पीपरसाथ थाना हलधरपुर, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा पवन, श्रवण पुत्रगण बेचूराम निवासीगण रसूखपुर थाना रानीपुर, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा गुड्डू पुत्र स्व0 शम्भू, घूराराम, मुन्ना पुत्रगण लोचनराम निवासीगण कहिनौर थाना सरायलखंसी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा हरिलाल, रमाशंकर पुत्रगण इनरु निवासीगण अनुवापार थाना मुहम्मदाबाद, थाना मधुबन पुलिस द्वारा बरखू साहनी पुत्र सुरेष निवासी मर्यादपुर, बेचन पुत्र रामयादी निवासी कटघराशंकर, जितेन्द्र पुत्र राधेश्याम, अभिषेक पुत्र विनोद, राहुल पुत्र जयराम, बृजेश पुत्र बब्बन, त्रिभुवन पुत्र रमाकान्त, सुनील पुत्र श्रीकान्त, अजय पुत्र रामदयाल निवासीगण लड्डूपुर, जैनुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी रसूलपुर, छोटेलाल पुत्र स्व0 बेचन, महेन्द्र, धर्मेन्द्र पुत्रगण छोटेलाल निवासीगण अजोरपुर थाना मधुबन मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत व थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त गुनई पुत्र नीन्हक निवासी ताजपुर थाना चिरैयाकोट मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *