शांति भंग की आशंका में 21 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानो द्वारा दिनांक 04/10/2017 को थाना घोसी पुलिस द्वारा अंगद पुत्र सीताराम, कमलेश पुत्र नौरंगी, राजा पुत्र महेन्द्र निवासीगण सोमारीडीह थाना घोसी, विजय शंकर राय पुत्र स्व0 देवनाथ राय, मदन राय पुत्र स्व0 सागर राय, सज्जन राय पुत्र मदन राय निवासीगढ़ पिड़उत सिंहपुर, रामबचन पुत्र महादेव, रमेश पुत्र हरिनाथ निवासीगण बनियापार थाना घोसी, घुरा यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी नक्टा थाना घोसी, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा भभूती चौहान पुत्र बुद्वु चौहान निवासी कादीपुर, लालबचन पुत्र झांगुर निवासी नई बाजार, प्रभात राय पुत्र राम अवतार राय, तेजप्रताप राय पुत्र रानाथ राय निवासीगण गोठा, उमलेश सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी रेवली बरहरपुर थाना घोसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा गौरव मल्ल पुत्र जितेन्द्र, धीरज कुमार मल्ल पुत्र जितेन्द्र निवासीगण कटघरा शंकर, मनीष कुमार पुत्र हरेन्द्र प्रसाद निवासी मखमैलपुर थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा ओमप्रकाश पुत्र हरिजन निवासी सुतरही, मुनीब पुत्र लेढ़ा निवासी सुतरही थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अनुराग पाण्डेय पुत्र रामअवध, संदीप पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय निवासीगण बरहपुरा थाना कोतवाली मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।