शांति भंग की आशंका में 17 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थाना अन्तर्गत 09.09.17 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा अयोध्या पुत्र रामनाथ, छोटक पुत्र सब्बल निवासीगण कादीपुर थाना दोहरीघाट, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा संतोष पुत्र विनोद निवासी जोतपहाड़ थाना चिरैयाकोट, थाना घोसी पुलिस द्वारा सीताराम, मोतीलाल, बाबू लाल पुत्रगण सितम्बर, जसवीर पुत्र मोती निवासीगण चौहान का पूरा अमिला, अवधेष पुत्र मिश्रीलाल, अच्छेलाल पुत्र चमरु, प्रदीप पुत्र कैलाश, रामवृक्ष पुत्र कुहेसा निवासीगण अमिला थाना घोसी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अरविन्द, गोविन्द पुत्रगण स्व. रामकेवल, रामसरन पुत्र चौथी, रामकेवट, दीपचन्द पुत्रगण चारुराम निवासीगण चकभोपतपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।