शांति भंग की आशंका में 13 व्यक्ति गिरफ्तार
“अपना-मऊ”
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 03/09/2017 को थाना घोसी पुलिस द्वारा ऋषिकेशसिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी गोघवल, राजेन्द्र चौहान, हरि प्रसाद चौहान पुत्रगण सिधारी चौहान निवासीगण गोघवल, राम सरीख राम पुत्र नौबत राम निवासी सिकरौर, अष्वनी पुत्र राम सरीख राम निवासी सिकरौर, राजनाथ यादव पुत्र कुबेर यादव निवासी भिखारीपुर, छोटेलाल पुत्र महादेव निवासी गौरीडीह थाना घोसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा रामबदन मौर्य पुत्र सुदामा मौर्य, रामभगत सिंह पुत्र रामरतन, अनिरूद्ध
मौर्य पुत्र विश्वनाथ निवासीगण विग्रहपुर थाना मधुबन, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा राजेन्द्र पुत्र बालकिशुन, फेकु पुत्र बालकिशुन, प्रमोद पुत्र राजेन्द्र निवासीगण दतौड़ा थाना हलधरपुर मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।