शांति भंग की आशंका में जनपद मऊ से 8 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानो से दिनांक 11.10.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा महेश पुत्र रुपचन्द्र, सिंघारी पुत्र देवचन्द्र व कतवारु पुत्र सुगई निवासीगण सरसेना, थाना घोसी पुलिस द्वारा रामकुवर पुत्र रामसोच, रोहित पुत्र परमालिक निवासीगण कपडियाडीह थाना घोसी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अभयराज पुत्र स्व बंधन यादव, विन्ध्याचल पुत्र स्व बंधन निवासीगण सिघाड़ी व हरिराम पुत्र अमर निवासी कोठिया मु0बाद मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।