शांतिभंग की आशंका में 10 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानान्तर्गत दिनांक 22.12.17 को थाना घोसी पुलिस द्वारा ज्योति प्रकाश पुत्र रामआशीष, श्यामलाल पुत्र स्वः महादेव व शैलेन्द्र पुत्र रामप्यारे समस्त निवासीगण गौरा थाना घोसी मऊ, थाना मधुबन पुलिस द्वारा शंकर यादव पुत्र स्वः रोशन यादव निवासी सरफोरा थाना मधुबन मऊ, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा नितीश दुबे पुत्र स्वः अमरनाथ दुबे निवासी हलीमाबाद, वीरेन्द्र चौहान पुत्र राजू चौहान निवासी सैफनपुर, श्यामसुन्दर पुत्र बालकिशुन निवासी फरीदपुर, संजय यादव पुत्र रामकेश निवासी सुरहूरपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ, थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा लालमन चौहान पुत्र बलेश्वर, हरिकेश चौहान पुत्र बालकिशून चौहान निवासीगण अलीनगर थाना सराय लखन्सी मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।