शांतिभंग की आशंका में जनपद मऊ से 10 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 13.10.17 को थाना हलधपुर पुलिस द्वारा राजाराम चौहान पुत्र किशुन चौहान निवासी उबारी थाना हलधरपुर,थाना कोपागंज पुलिस द्वारा अजीत यादव पुत्र रमाशंकर यादव व अवधेश यादव पुत्र स्व किशोर यादव निवासीगण फैजूल्लाहपुर,थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 फिरोज पुत्र रमजान व मो0 कासिम पुत्र सुल्तान निवासीगण जमालपुर थाना घोसी,थाना मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा लक्ष्मी चौहान पुत्र दुर्गविजयचौहान, उमाशंकर चौहान निवासी जगदेव चौहान निवासीगण परवा ,थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सुनील पुत्र मुन्नीलाल ,मुन्ना पुत्र देवनारायन,लल्लन पुत्र शिवकुमार निवासीगण पाउस थाना दोहरीघाट को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।