शांतिभंग की आशंका में जनपद मऊ से 21 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानो द्वारा दिनांक 6.11.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा चिल्लू पुत्र फजल्ली, भोलू पुत्र फजल्ली निवासीगण रसूलपुर चिरैयाकोट, थाना घोसी पुलिस द्वारा शिवमूनी पुत्र दुबर, सालचन्द्र व लालचन्द्र पुत्र शिवमूनी व भोला पुत्र रामप्रीत निवासीगण सेमरी जमालपुर घोसी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अमरेश उपाध्याय पुत्र देवकीनन्दन निवासी मोहल्ला राजपुताना दक्षिण टोला,कोतवाली,थाना मधुबन पुलिस द्वारा राम गोविन्द पुत्र कमला यादव निवासी धर्मपुर टाड़ी,धर्मेन्द्र पासवान पुत्र स्वः लोहा पासवान व राणा प्रसाद पासवान पुत्र बेचू निवासीगण कचीला नारायनपुर मधुबन, थाना सरायखन्सी पुलिस द्वारा बलवन्त कुमार पुत्र रामजीत निवासी उन्हाईच, मिठाई लाल राजभर पुत्र खीचडू राजभर, खुन्नू राजभर पुत्र रामकेर निवासी डुमरांव, रामवृक्ष चौहान पुत्र सुन्दर चौहान व मनोज यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासीगण बडुवां गोदाम सरायलखन्सी, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा धुरन्दर चौहान पुत्र गोबर्धन चौहान,धर्मेन्द्र चौहान व नागेन्द्र चौहान पुत्र गोबर्धन चौहान, छोटेलाल सोनकर पुत्र स्वः सुन्दर सोनकर निवासी भैसा खरज, संतोष सोनकर पुत्र भूमल सोनकर निवासी मुबारकपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़,हरिहर चौहान पुत्र सहदेव निवासी भगवान चक थाना दोहरीघाट को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।