शबनम हेलाल ने ली कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ
कोपागंज। नगर पंचायत कोपागंज की नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो को मंगलवार को नगर पंचायत के प्रांगण में उप जिलाधिकारी सदर डॉ राजेश कुमार ने निर्वाचित अध्यक्ष शबनम हेलाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद मैं और निर्वाचित सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा की जिस प्रकार हेलाल अहमद ने नगर का विकास किया है उनके पदचिन्हों पर व नेतृत्व में चलते हुए शबनम हेलाल भी नगर पंचायत के विकास को पूरी गति देंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष यादव पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।