अपना जिला

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शैलेन्द्र अग्रहरी मऊ के व्यापारियों से मिले, समस्यायें सुनी

“अपना-मऊ”

मऊ। भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शैलेन्द्र अग्रहरी से मऊ जिले का प्रतिनिधि मण्डल भाजपा के मुहम्मदाबाद के वरिष्ठ नेता हरिकृष्ण बरनवाल के नेतृत्व में डाक बंगले पर मिला, इस दौरान मऊ जिले के प्रतिनिधि मण्डल नें विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से सम्बन्धित 5 सुत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से शीघ्र निस्तारण का मॉग किया। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को प्रदेश सहसंयोजक शैलेन्द्र अग्रहरी नें बताया कि आगामी 9 सितम्बर को हैदराबाद में जीएसटी के राष्ट्रीय कमेटी की बैठक आयोजित है। अतः इसके पूर्व व्यापारी अपनी समस्याओं को और शिकायतों को जीएसटी के सरकारी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही साथ उन्होनें कहा कि व्यापारिक समस्याओं का तत्काल व त्वरित निस्तारण केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से किया जायेगा। श्री अग्रहरी ने भरोसा दिलाया कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों व आम जनता की सभी समस्याओं के निस्तारण को लेकर पूर्ण रूप से संकल्पित व प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ उन्होने 5 अक्टूबर को हरियाणा के अग्रोहा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन में सभी वैश्य बन्धुओं को अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। तद्क्रम में कार्यक्रम संयोजक महामंत्री व्यापार मण्डल गोपाल कृष्ण बरनवाल एवं अमित गुप्ता (मधुबन) ने जनपद के सभी वैश्य बन्धुओं को एक हो करके अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने एवं लामबन्द होने का आह्वान किया।
प्रतिनिधि मण्डल में अजय साहू जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल, भाजपा उपाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, नगर मंत्री भाजपा विनोद कुमार गुप्ता, कमलेश चौरसिया सभासद, समाज सेवी चन्द्रिका कश्यप मिर्जाहादीपुरा, दिलीप वर्मा एडवोकेट, राजकृष्ण दास अग्रवाल, अजय कुमार बरनवाल (राजू), लक्ष्मी गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सौरभ बरनवाल, रजनीश प्रजापति एडवोकेट आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *