विद्युत चोरी या हो विद्युत समस्या टोल फ्री नं0 1912 पर बतायें
मऊ। जनपद के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं हेतु विभाग ने एक टोल फ्री नं. 1912 जारी किया है। जिसपर उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धित समस्त शिकायतों के साथ क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मर, विद्युत चोरी एवं विद्युत बिल इत्यादि के निस्तारण हेतु अपनी शिकायत उपरोक्त नं. पर दर्ज करा सकते हैं।