खास-मेहमान

विदाई समारोह में अवार्ड से सम्मानित हुए सनबीम स्कूल के 12वीं के छात्र-छात्राऐं

मऊ। जनपद के अली नगर स्थित सनबीम स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राकेश गर्ग और श्रीमती प्रधानाचार्या पूनम तिवारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान 12वीं के कई छात्रों एवं छात्राओं को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा 12 (ए) और कक्षा 12 (डी) के कक्षाध्यापक ने पूरे वर्ष बच्चों के द्वारा किये गये कार्यो का विस्तृत वर्णन किया। कार्यक्रम में संदीप और उनके ग्रुप ने वाद्य गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ 11वीं की छात्रा आस्था बरनवाल द्वारा बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया गया, अनुराग और उनके ग्रुप ने विद्यालय जीवन पर नाटक प्रस्तुत कर सबको भाव-विभोर कर दिया। वहीं अभिषेक ने एकल नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही खुशी अग्रवाल व ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं तरन्नुम व ग्रुप द्वारा ‘बिन मांझी , बिन पतवार-ढुंढ लेंगे हम किनारे‘ गीत प्रस्तुत किया गया। विदाई समारोह में 12वीं के प्रिंस मौर्या को गणित में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रामानुजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं मानसी अग्रवाल को लेखन में अच्छे प्रर्दशन पर अरूंधती रॉय अवार्ड, बायोलॉजी में बेहतरीन प्रर्दशन करने पर मोहम्मद मेराज़ खाँन को स्वामी नारायण अवार्ड, आदित्य यादव को संगीत में अच्छे प्रर्दशन के लिए किशोर कुमार अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि जिन्दगी में कभी हार नही मानना क्योंकि हार के बाद जो जीत मिलती है, उसकी खुशी का महत्व ही अलग होता है। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर जब आप स्कूल से निकलकर कॉलेज लाइफ में जाने वाले हों आपका चयन ही ये तय करता है, कि आपकी मंज़िल तक जाने वाला रास्ता कितना सरल या कठिन होगा, उम्मीद है, आपको सही विकल्प चुनने का जो ज्ञान हमने दिया उससे आपको हमेशा सहायता मिलेगी इसके साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं कार्यक्रम में इस वर्ष मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड बारहवीं के छात्र किशन वर्मा एवं समकक्ष छात्रा मान्या खन्ना को मिस फेयरवेल अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *