वलीदपुर की पहली नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में शमीमा अली ने ली शपथ
वलीदपुर। नगर पंचायत वलीदपुर की पहली नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष शमीमा अली को उपजिलाधिकारी अनूप कुमार ने फद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद 16 सभासदों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सभासद नरायन, प्रीति भारती, राजकुमार, कमलावती, हरेन्द्र, देवनाथ यादव, वृजेश लाल, बिहारी अंसारूलहक, बिलगिस, जकर अकील, फरजाना खातून, शकील मोहसिन, मु. अजमल व सुदामी ने पद एव गोपनीयता की शपथ लिया।