वन विभाग के पेड़ पौधे काट कर उठा ले जाने पर दी तहरीर
घोसी/मऊ। वन विभाग दोहरीघाट के क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिलाल की संयुक्त टीम ने गुरुवार को घोसी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर वन विभाग द्वारा बसावनपुर अमिला के नविन परती पर लगाये गए पेड़, पौधों को गांव के बीस नामजद सहित अन्य लोगों के विरुद्ध चोरी से काट कर उठा ले जाने को लेकर मुक़दमा दर्ज करने को कहा है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर अमिला में वन विभाग द्वारा वर्ष 2013-2014 में नवीन परती पर 261 से ज्यादा पेड़ पौधें लगाये गए थे जिसको शीत लहर के चलते 21 से 22 जनवरी 2018 के आस पास बसावनपुर के ग्रामीणों ने काट कर अपने घर लेकर चले गए जिसको लेकर दोहरीघाट क्षेत्र के क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिलाल की टीम ने गुरुवार को घोसी कोतवाली पुलिस को बसावनपुर गांव निवासी सुबाष राम , शिवनाथ, अच्छेलाल, मुन्नर, अरविन्द, तेतरी, कन्हैया, शेरा, रामनाथ, रानू, दयानंद, सुग्रीव, हरिंद्र, विकास, सतीश, किशन, दीपक,धर्मेंद्र, शैलेंद्र ,विनोद सहित 20 नामजद के अलावा गांव के अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखने हेतु तहरीर दिया है।